Connect with us

उत्तराखण्ड

सावन का पहला सोमवार को मां नैना देवी मंदिर में भक्तों ने की शिवलिंग की पूजा अर्चना

रिपोर्टर भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल में सावन माह के पहले सोमवार पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ी है ,भक्तजनों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया नगर के मां नैना देवी मंदिर सहित ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर तथा स शिव मंदिर गुफा महादेव मंदिर हनुमानगढ़ मंदिर माल रोड स्थित हल्द्वानी मार्ग स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर मनसा देवी मंदिर सहित नगर वह आसपास के मंदिरों में भक्तजनों की सुबह से भीड़ जुटी रही भक्तजनों ने शिवालयों में गंगाजल दूध व जल के साथ बेलपत्र भी चढ़ाई वही नगर के मां नैना देवी मंदिर में यहां पहुंचे सैलानियों ने भी पूजा अर्चना की शिवालयों में जल चढ़ाने को नैना देवी मंदिर में भक्तजनों की लंबी लाइन लगी हुई थी l माल रोड स्थित शिव मंदिर में सोमवार को भंडारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी हुए l सुबह धुंध के बीच भी श्रद्धालु मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा रही। क्योंकि आज पहले सोमवार के साथ ही हरेला पर्व में भी पहाड़ में मनाया जाता है इस कारण यह सोमवार शिव की आराधना के साथ और भी खास हो जाता है। शिव भक्तों ने अपने माथे पर ओम नमः शिवाय का चिन्ह बनाया

यह भी पढ़ें -  डाँ० संदीप "उत्तराखण्ड गोल्डन राइटर्स अवार्ड" से सम्मानित

More in उत्तराखण्ड

Trending News