Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

शासन ने PPS अधिकारियों के किए प्रमोशन, तीन बने ASP

उत्तराखंड शासन ने राज्य में तैनात नौ पीपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। सीओ सदर देहरादून डीएसपी पंकज गैरोला, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर और उधमसिंहनगर सीओ बीर सिंह की एएसपी पद पर पदोन्नित हुई है। पिछले दिनों पदोन्नति के लिए शासन में डीपीसी हुई थी। इनके अलावा नौ और पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है।

इनमें नैनीताल में तैनात डीएसपी संगीता, सीआईडी देहरादून चंदन सिंह बिष्ट व उधमसिंहनगर में भूपेंद्र सिंह की ज्येष्ठ वेतनमान 11 में प्रोन्नति हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष श्रेणी पद पर पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण कराने विषयक

कृपया उपरोक्त विषयक अवगत कराना है, कि उत्तराखण्ड शासन के विज्ञप्ति / पदान्नति संख्या HSI-MISC/23/2022 XX – Home Department ई-पत्रावली संख्या: 30063 दिनांक 18-08-2023 के द्वारा प्रातीय पुलिस सेवा के निम्न अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी-1 पे मैट्रिक्स में स्तर-12) से अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष श्रेणी ( पे मैट्रिक्स में स्तर-13) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति प्रदान की गयी है:-

यह भी पढ़ें -  अपने इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत पर पिता ने किये कुछ खुलासे,अपनी फ्रेंड को उसके घर गया था छोड़ने, फिर ज़िंदा नहीं लौटा

More in उत्तराखण्ड

Trending News