उत्तराखण्ड
एमबीपीजी कॉलेज की नवनियुक्त अध्यक्ष के घर जश्न का माहौल, देर रात तक समर्थकों का लगा रहा जमावड़ा….
संवाददाता – शंकर फुलारा
देर रात एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव परिणामों की घोषणा रश्मि के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला रश्मि के समर्थक कई घंटों तक जश्न में डूबे रहे।कॉलेज के चारों ओर रश्मि जीत से समर्थकों की भीड़ नजर आई।
रश्मि की जीत से समर्थक गदगद नजर आए और रश्मि के समर्थक उत्साहित हो गए और नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति बन गई और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर भीड़ को तितर-बितर किया और नैनीताल रोड पर आवागमन सुचारू किया।
देर रात रश्मि के घर में भी जश्न का माहौल रहा ।रश्मि के घर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था।

रश्मि के पिताजी और चाचा चाची रश्मि का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

जैसे ही रश्मि का काफिला घर पहुंचा रश्मि के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और सभी ने रश्मि को शानदार जीत की बधाइयां दी।












