Connect with us

उत्तराखण्ड

21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय खेलों में पुलिस का बढ़ाया मान

चंपावत। बीते दिनों जनपद उधम सिंह नगर में 21 वी प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग , वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग , आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं कबड्डी(रसलिंग कलस्टर) प्रतियोगिता-2022 का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों / वाहिनीयों की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसी क्रम में चम्पावत से शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक AHTU बनबसा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया है । जिसमें जनपद चम्पावत के 04 जवानों द्वारा रजत पदक तथा 02 जवानों द्वारा कान्स्य पदक प्राप्त किया गया ।

इन्हें मिला रजत

010कानि0 किरण राणा (पुलिस लाईन) द्वारा भारोत्तोलन में रजत पदक प्राप्त किया गया।

02-म0कानि0 सुनीता चन्द (पुलिस लाईन) द्वारा बॉक्सिंग में रजत पदक प्राप्त किया गया।

03-म0कानि0 भावना उप्रेती (AHTU) द्वारा बॉक्सिंग में रजत पदक प्राप्त किया गया।

04-फायरमैन नरेश कुमार द्वारा (फायर स्टेशन टनकपुर) आर्म कुश्ती में रजत पदक प्राप्त किया गया।

कान्स्य पदक –

01-म0कानि0 भावना राणा (थाना रीठा) द्वारा भारोत्तोलन में कान्स्य पदक प्राप्त किया गया।

02-फायरमैन सुभाष जोशी (फायर स्टेशन टनकपुर) द्वारा पावर लिफ्टिग में कान्स्य पदक प्राप्त किया गया। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाऐं देते हुए जनपद पुलिस का मान बढ़ाये जाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की शाखा कार्यकारिणी का चुनाव
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News