Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

यहां खाई में जा गिरी स्कूटी,3 की मौत

उत्तरकाशी। उप तहसील धौंतरी के रातलधार श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक स्कूटी करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्कूटी में सवार दो भाइयों सहित तीन की मृत्यु मौत हो गई है। बारिश के चलते गहरी खाई से तीनों के शव रेस्क्यू करने में लंबगांव थाना पुलिस, उत्तरकाशी थाना पुलिस व राज्य आपदा मोचन बल की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। खाई से शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाया गया है। ये तीनों टिहरी व उत्तरकाशी के क्षेत्र में राजमिस्त्री का कार्य करते थे।जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे उत्तरकाशी को श्रीकालखाल से हर्ष लाल 45 वर्ष पुत्र शांति लाल निवासी पोखरियाल गांव उत्तरकाशी, मोहन लाल 40 वर्ष पुत्र फगणदास व सोहन लाल 38 वर्ष पुत्र फगणदास निवासी मुखेम पट्टी उपली रमोली, टिहरी गढ़वाल स्कूटी में सवार हुए। बताया जा रहा है कि तीनों पोखरियाल गांव श्रीकालखाल से मुखेम जा रहे थे। तभी रातधार के निकट स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी। खाई में पत्थरों टकराने पर तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे का कारण तेज गति के साथ बारिश में स्कूटी के ब्रेक न लगना भी माना जा रहा है।बताया जा रहा है कि तीनों काम की तलाश में थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गहरी खाई में गिरने के कारण स्कूटी में सवार तीनों व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मृतकों में मुखेम गांव निवासी दो व्यक्ति सगे भाई भी हैं। तीनों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चम्पावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो स्मैक सरगना तस्कर गिरफ्तार,18 लाख है अंतराष्ट्रीय कीमत

More in उत्तराखण्ड

Trending News