Connect with us

उत्तराखण्ड

आज ही के दिन एक साल पहले आखरी बार देखी गई थी अंकिता, अब भी अनसुलझे हैं कई राज

अंकिता हत्याकांड की यादें आज भी उत्तराखंड के सबके जहन में जिंदा है। अंकिता के लिए लगातार न्याय की मांग उठ रही है। आज से ठीक एक साल पहले 18 सितंबर को अंकिता को आखरी बार देखा गया था।

एक साल बाद भी कई राज हैं अनसुलझे
प्रदेश में एक साल पहले हुए अंकिता हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया था। पहाड़ की बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर पहाड़ से लेकर मैदान तक जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज कई राज ऐसे हैं जो अनुलझे हैं। वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाने का आदेश किसने दिया था वीआईपी के नाम का खुलासा भी आज तक नहीं हो पाया है।

आज ही के दिन एक साल पहले आखरी बार देखी गई थी अंकिता
आज से ठीक एक साल पहले 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी को आखरी बार देखा गया था। शुक्रवार को अंकिता हत्याकांड के दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए। दो गवाहों में से एक सज्जन सिंह पुलिसकर्मी और दूसरा वनंतरा रिजॉर्ट में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला कुलदीप सिंह हैं।

कुलदीप ने बताया कि आठ सितंबर, 2022 को अंकिता रिजॉर्ट में ही मौजूद थी। उसके अगले दिन ही उसके लापता होने की बात पर रिजॉर्ट में हंगामा हुआ था और अंकिता को ढूंढना शुरू किया गया था।

18 सितंबर से गायब थी अंकिता भंडारी
18 सितंबर से अंकिता भंडारी गायब थी। जिसके बाद अंकिता के शव की खोज शुरू हुई। चिला नहर से शव को बरामद किया गया। अंकिता हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन अब तक कई राज ऐसे हैं जिनसे पर्दा नहीं उठ पाया है।

यह भी पढ़ें -  नाराज होकर घर से भागे युवक को सकुशल बरामद कर पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

वीआईपी नाम के खुलासे को लेकर लागातर हो रही मांग
अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के शामिल होने की बात सामने आई थी। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी वीआईपी नाम का खुलासा नहीं हो पाया। लोग हो या विपक्ष लगातार वीआईपी नाम के खुलासे की मांग कर रहे हैं।

इसके साथ ही रिजॉर्ट को तोड़ने की कार्रवाई किसके आदेश पर हुई, रिजॉर्ट में स्थित कैंडी फैक्ट्री में आग किसने लगाई और अंकिता के साथ क्या हुआ था ये सवाल अब भी सभी के जहन में घूम रहे हैं। जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News