Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

स्मैकियों की गुंडागर्दी से आम-जनमानस का जीना हुआ दुसबार। स्मैकियों के लिए थाना बना ससुराल। स्थानीय नागरिकों नें दीया नामजद शिकायती पत्र।

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – कुछ वर्षों जनपद चम्पावत के शांतप्रिय क्षेत्र टनकपुर में स्मैक की अवैध गतिविधियां व उनकी गुंडागर्दी बढ़ने से आम-जन मानस को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। टनकपुर के रोडवेज बस स्टैंड, पुरना सैनिक आवास गृह( रेलवे भूमि ) सहित अन्य गली मोहल्ले अब स्मेकियों का अड्डा बनता जा रहा है। नशेड़ियों की गुंडागर्दी का यह आलम है की आये दिन यात्रियों के साथ लूटपात व मारपीट के मामले सामने आने लगे हैं। पुलिस थाना और जेल तो मानो इनके लिए ससुराल हो गयी है जहाँ इनका आना जाना लगा रहता है। जिससे इनके अंदर कानून का भय समाप्त नज़र आने लगा है। क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है की कुछ दिन पूर्व स्मैकियों द्वारा कुछ लोगों के ऊपर पथराव भी किया गया था।

स्मैक नशेड़ियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में स्थानीय नागरिक दीपक भट्ट द्वारा तमाम स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रविवार 2 नवम्बर को टनकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को स्मैकियों के नाम सहित शिकायत पत्र सौपा गया है।

शिकायत पत्र में बताया गया की कुछ दिनों से रोडवेज व उसे समीप क्षेत्र में स्मैक के नशे में झूम रहे मैक्सी, सलीम, हिमांशु, रोहित धामी, अर्जुन आदि स्मैकियों द्वारा बाहरी जिलों व राज्यों से आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं इन नशेड़ियों की वजह से आम-जनमानस का भी जीना मुश्किल हो गया है। इनमे से कुछ स्मैकिये टेक्सी वाहन चलाते हैं तो कुछ वाहनों में यात्रियों को बैठाने के एवज़ में दलाली का काम करते हैं। इन स्मैकियों के कारण मेहनतकश ईमानदार टेक्सी चालक बदनाम होते हैं तो वहीं यात्रियों का टेक्सी संचालको के ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है। स्मैकियों द्वारा भविष्य में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका बनी रहती है। दिए गये शिकायत पत्र में स्थानीय नागरिकों सहित लगभग 20 टेक्सी चालकों नें हस्ताक्षर किये हैं। सभी नें स्मैकियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

More in Uncategorized

Trending News