Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मरने वालों की सूची सामने आई है क्या खराब मौसम बना वजह?

उत्तरकाशी के गंगनानी इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि मरने वाले सभी यात्री अलग-अलग राज्यों से थे। इनमें चार महिलाएं मुंबई की थीं एक महिला आंध्र प्रदेश की और एक बुजुर्ग महिला उत्तर प्रदेश की थीं। हादसे में पायलट रॉबिन सिंह की भी मौत हो गई है जबकि आंध्र प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति घायल है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

श्रद्धालुओं ने देहरादून से उड़ान भरी थी और उन्हें खरसाली में लैंड करना था लेकिन रास्ते में गंगनानी के पास नाग मंदिर के पास अचानक हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया और जंगल के बीचोंबीच जाकर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर गिरते हुए लोगों की नजर में आया जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने ही घायलों को जंगल से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और फिर 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है लेकिन तकनीकी खामी के पहलू से भी जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट तलब की है और घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News