Uncategorized
जलभराव की समस्या से निजात दिलाने संबंधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा
चंपावत/ टनकपुर। विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नं-11 में जलभराव की समस्या से पीड़ित वार्ड वासियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चंद्र तिवारी एवं गौरव शर्मा को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में अपने अपने हस्ताक्षर कर चंपावत कलेक्ट्रेट चंपावत भेज कर जिलाधिकारी विनीत तोमर से गुहार लगाई है। वार्ड वासियों का ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी तोमर से यह कहना है,कि यदि समय रहते वार्ड-11 विवेकानंद स्कूल के आस-पास जलभराव की समस्या का निदान समय रहते नहीं किया गया तो आगे चलकर वार्ड वासियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा गौरव शर्मा के मकान से पंचायत घर शिव मंदिर वाली गली तक नाले को पाटकर सड़क एवं ओपन नाली निर्माण करने की योजना लगभग तय हो गई है,यदि बचे हुए नाले को भी पाट दिया जाएगा तो भविष्य में आगे चलकर जलभराव का विकराल रूप देखने को मिल सकता है।
जिससे जानमाल की हानि भी हो सकती है,अभी तो जलभराव से केवल वार्ड वासियों के कीमती सामान जैसे घर मे रखा राशन,गाय का चारा,दीवान बेड की प्लाई आदि का नुकसान हो रहा है,लेकिन आगे चलकर मकानों के धंसने का खतरा भी वार्ड वासियों के जहन में मंडराने लगा है। इस नाले में पूरे टनकपुर शहर का सीवर इत्यादि का पानी आता है,बरसात के समय लगातार एक से दो घंटे तक पानी बरसने से इस सड़क पर बनी नाली में ओवरफ्लो की समस्या हो जाती है। जिस कारण से गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है, वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी विनीत तोमर से अपनी 4 सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है। वार्ड-11 के वार्ड वासियों की 4 सूत्रीय मांग इस प्रकार है:- 1- गौरव शर्मा के मकान से पंचायत घर शिव मंदिर वाली गली तक नगर पालिका टनकपुर द्वारा प्रस्तावित सड़क का निर्माण तो किया जाए, लेकिन सड़क के किनारे ओपन नाली न बनाकर सड़क के नीचे पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड ह्यूम पाइप डाले जाए। 2- बंशीधर जोशी के मकान से गौरव शर्मा के मकान तक नगर पालिका टनकपुर के द्वारा बरसाती नाले को पाटकर बनवाई गई सड़क व ओपन नाली की खुदाई करवाकर पानी निकासी के लिए ह्यूम पाइप डाले जाएं। 3- नगर पालिका टनकपुर के द्वारा प्रस्तावित सड़क एवं नाली निर्माण के इस अनुचित कार्य पर पुनर्विचार करके नई रूपरेखा तैयार की जाए। 4- न्यू टैक्सी स्टैंड से बंशीधर जोशी के मकान तक नगर पालिका टनकपुर द्वारा बनवाई गई ओपन नाली पर जाल लगवाये जाए ताकि कोई भी नागरिक नाली में कूड़ा ना डाल सके। अंत में वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी तोमर को साफ साफ शब्दों में अल्टीमेटम देकर लिखित तौर पर अवगत करा दिया है,कि अगर वार्ड-11 के जलभराव की समस्या से पीड़ित वार्ड वासियों की 4 सूत्रीय मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो आगामी सड़क निर्माण के कार्य से संबंधित ठेकेदार अपने नुकसान का स्वयं जिम्मेदार होगा। क्योंकि गौरव शर्मा के मकान से शिव मंदिर वाली गली तक सड़क निर्माण करते समय गंदे पानी की निकासी के लिए अंडर ग्राउंड ह्यूम पाइप नहीं डाले गए तो वार्ड वासियों के द्वारा उग्र आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में दिनेश चंद्र भट्ट,मोहन चंद्र तिवारी,दीपक जोशी,लक्ष्मी कुल्यात,भावना देवी,रिंकू कांडपाल,ललिता चौड़ाकोटि,गीता रावत,माधो राम,पूजा भट्ट,ललित कुमार जोशी,जानकी पाटनी,अंजू रावत,गौरव शर्मा,खड़क सिंह बिष्ट के साथ जलभराव की समस्या से पीड़ित दर्जनों वार्ड वासियों के हस्ताक्षर हैं।
संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर