उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाने अपने जिले का हाल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।देहरादून समेत प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून में बीती रात से बारिश हो रही है। सुबह भी दून में यही हाल रहा। बर्फबारी अभी भी जारी है जिससे ठंड और बढ़ गई है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत कई ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। पहाड़ों में ठंड बढ़ गई है। ठिठुरन बढ़ गई है।बता दें कि चमोली में जमकर बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी के चलते गोपेश्वर-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर बर्फबारी के बाद पाला जमने से पुलिस प्रशासन ने दो दिनों के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक लगा दी है। बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस ने चोपता से आगे फंसे 5 लोगों को रेस्क्यू कर गोपेश्वर पहुंचाया। पुलिस ने अपील की है कि बर्फबारी के दौरान वाहनों को संभाल कर चलाएं।