Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक जारी किया अलर्ट, आम जनता को सतर्क रहने की सलाह।

देहरादून। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक जारी किया अलर्ट, आम जनता को सतर्क रहें उत्तराखंड में मानसून की बरसात का दौर जारी है और प्रदेशवासियों को अभी राहत मिलने के आसार कम ही हैं। मौसम विभाग ने अगस्त की शुरुआत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज भी राज्य के चार पहाड़ी जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी नौ जिलों में तेज से अति तेज बारिश के साथ गर्जन और बिजली चमकने का अलर्ट जारी है।मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले और कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। शेष जिलों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक,यानी 2 अगस्त तक, प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी गर्जन और बिजली के साथ तेज बारिश का दौर रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अगस्त को पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। बाकी जिलों में तेज बारिश के साथ गर्जन-चमक का दौर जारी रहेगा। अगस्त को भी देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। अन्य जिलों में बारिश के तीव्र दौर और गर्जन-चमक की संभावना बनी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने 142 नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स को दिए नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में बताया बड़ा कदम

More in Uncategorized

Trending News