Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर पूर्णागिरि धाम में दर्शन को आए श्रद्धालुओं का बच्चा हुआ गुम मां का रोकर हुआ बुरा हाल

रिपोर्टर – विनोद पाल

पूर्णागिरि – दिन शुक्रवार को मां पूर्णागिरि के दर्शन को आए श्रद्धालुओं का एक 4 वर्षीय बच्चा अचानक गुम हो गया काफी खोजबीन के बाद ज़ब गुमशुदा बच्चा नहीं मिला तो परिजनों नें इसकी सुचना ठुलीगाड़ थाने में दी जिसके बाद दूसरे दिन टनकपुर कोतवाली में गुमसुदगी दर्ज कराई

बता दें बरेली उत्तर प्रदेश थाना बारादरी मोहल्ला गंगापुर से टनकपुर पूर्णागिरि धाम में दर्शन को आए श्रद्धालुओं का बच्चा पूर्णागिरि टेढ़ी पुलिया के पास से गुम हो गया । गुमशुदा बच्चे की मां दीपा देवी ने बताया कि वह लोग मां पूर्णागिरि के दर्शन को बरेली से आए थे ।इसी दौरान एक दुकान पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह स्नान कर माता के दर्शन को तैयार हो कर दर्शन के लिए रवाना हुए तभी देखा की बच्चा वहां से लापता हो गया है जिसके बाद परिजनों के हाथ पांव फूल गए तथा खोजबीन शुरू कर दी । बच्चा ना मिलने पर ठुलीगाढ़ चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार को जानकारी दी गई जिसके बाद मेले में तैनात पुलिस कर्मी बच्चे की खोजबीन में जुट गए पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद पूर्णागिरि मुख्य द्वारा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसमे देखा गया की एक युवक बच्चे को गोद में लिया हुआ है जो मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लाइन में लगा हुआ था ।

वहीं दूसरे दिन परिजनों ने टनकपुर कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। बच्चे का नाम अनमोल उम्र 4 वर्ष मां का नाम दीपा देवी व पिता का नाम संजू राजपूत बरेली उत्तर प्रदेश थाना बारादारी,गंगापुर मोहल्ला युपी है। कोतवाल चंद्र मोहन नें बताया सीसीटीवी कैमरे में गुमशुदा बच्चा किसी व्यक्ति के पास दिखाई दे रहा है बच्चे की तलाश जारी है और बताया गुमशुदा बच्चा किसी को मिलता है तो तुरंत इसकी सुचना ठुलीगाड़ थाना या कोतवाली टनकपुर में दें

यह भी पढ़ें -  रायवाला में हाथी ने एक बुजुर्ग महिला को पटक-पटक कर मारा

More in उत्तराखण्ड

Trending News