Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

मुखानी पुलिस ने 06 पेटी अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशे के तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
  इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *मोहित बिष्ट व गौरव सिंह* को 06 पेटी (288 पव्वे) देशी शराब उत्तराखंड नंबर 01 मसालेदार  दबंग मार्का *वाहन संख्या Uk 04 F 9212 मारुति सुजुकी मे परिवहन करते हुए गिरफ्तार* किया गया।
   उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-

1- मोहित बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह निवासी बसानी पोस्ट बेल थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष
2- गौरव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी बसानी पोस्ट बेल थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष

पुलिस टीम
1- अपर उपनिरीक्षक सतपाल राणा
2- कांस्टेबल ताराचंद कंबोज
3- कांस्टेबल चालक केदार सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में मची अफरा-तफरी, शिनाख्त जारी

More in Uncategorized

Trending News