क्राइम
पौड़ी जिले में भाई ने की भाई की हत्या
पौड़ी। जिले के भरतपुर नैनीडांडा गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई के सिर पर पत्थर से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भाई ने कुछ समय पहले दिल्ली में अपनी पत्नि को भी मार डाला था। लॉकडाउन के समय से वह पेरोल पर चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीडांडा के भरतपुर निवासी वीरेंद्र सिंह का खून से लतपत शव घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने हत्या की सूचना धुमाकोट पुलिस को दी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर
तहकीकात शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वीरेंद्र सिंह का अपने भाई अनूप के साथ विवाद हुआ था। शक के दायरे में पुलिस ने अनूप को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया जा रहा है कि बीरेंद्र और अनूप ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन दोनों में अकसर विवाद हो रहा था, घटना से पहले भी दोनों ने एक साथ शराब पी। इस दौरान अनूप ने वीरेंद्र के सिर में पत्थर मार दिया उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अनूप ने शव को घर से कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया। अनूप ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र दिल्ली में रहता था,उसने अपनी पत्नी को भी मार डाला था, वह जेल में था ,लॉकडॉउन के बाद पेरोल में उत्तराखंड आया था।