Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस से अभद्रता पड़ी भारी, सलाखों के पीछे पहुंचे अपराधी

संवाददाता – शंकर फुलारा

ओखलकांडा। नव स्थापित थाना खनस्यु में दिनांक 16.04.2023 की रात्रि चीता/पिकेट ड्यूटी सिमलिया बैंड में ड्युटी पर नियुक्त कांस्टेबल पान सिंह व होमगार्ड तारा दत्त से वाहन पिकअप को चेकिंग हेतु रोकने पर पुलिसकर्मियों से वाहन चालक अशोक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी गलनी थाना खनस्यु जिला नैनीताल द्वारा अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा और गाड़ी को भगा ले गया कुछ देर बाद ही दीपक सनवाल अपने एक साथ अकबर बोहरा एवम एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ कार से सिमलिया बैंड पहुंचे और पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता करते हुए गलीगलौज की गई । मामले की सूचना थाने देने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचने से पूर्व ही अभी अभियुक्त मौके से मय वाहन मौके से फरार हो गए ।

इस घटना के संबंध में कॉनिस्टबल पान सिंह की तहरीर सूचना के आधार पर थाना खानस्यू में fir no 05/23 धारा 332/353/504/506 ipc पंजीकृत कर विवेचना एस आई विजयपाल सिंह थाना खनस्यूं के सुपुर्द की गई, विवेचक द्वारा दौराने विवेचना तत्काल मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त दीपक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यु जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष।

2.अकबर बोहरा पुत्र बीरबल बोहरा निवासी ओखलकांडा तल्ला थाना खनस्युं जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष को ओखलकांडा छेत्र से गिरफ्तार किया गया एवम इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार no uk06AH-1329 को कब्जे पुलिस लिया गया एवम तीसरे अभियुक्त अशोक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्युं जिला नैनीताल उम्र 31 को खनस्यू से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  सलीम अध्यक्ष डुंगर सिंह बने महामंत्री

इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप संख्या uk 04ca.7577 को कब्जे पुलिस लिया गया । सभी अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News