Connect with us

उत्तराखण्ड

झारखंड में बैठे उत्तराखंड में लोगों को बना रहे शिकार,इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक होने को लेकर आए मैसेज तो जान लें ये बात, वरना एक क्लिक में हो सकते हैं कंगाल

अगर आपके पास प्रिय एसबीआई ग्राहक! आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा आज शाम तक ब्लॉक हो जाएगी। कृपया इस लिंक पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड अपडेट करें ऐसा मैसेज आता है तो हो जाइए सावधान। साईबर ठग लोगों को ऐसे ही मैसेज कर अपना शिकार बना रहे हैं।

आजकल साईबर क्राईम काफी बढ़ गया है। दिन पर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अगर आपके पास भी इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक होने को लेकर कोई मैसेज आता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इस तरह के डराने वाले मैसेज देखकर अगर आपने भी क्लिक किया तो समझो साइबर ठगों के चंगुल में फंस गए हैं। आगे जो होगा वो आपको चंद मिनटों में कंगाल कर सकता है।प्रिय एसबीआई ग्राहक!

आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा आज शाम तक ब्लॉक हो जाएगी। कृपया इस लिंक पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड अपडेट करें। इस तरह के डराने वाले मैसेज देखकर अगर आपने लिंक पर क्लिक कर दिया तो आप परेशानी में फंस सकते हैं।

ताजा मामला हरिद्वार का है जहां दो दिन पहले सरकारी नौकरी करने वाले एक शख्स को इस तरह का मैसेज आया। उन्हें एक लिंक भेजा गया। डरकर उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो एक पेज खुला।जिसमें उनके पैन कार्ड और आधार की जानकारी मांगी गई। उन्होंने सारी जानकारी अपलोड कर दी।

थोड़ी जागरूकता थी तो उन्होंने तत्काल साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया। तो उनके 15 हजार रुपये होल्ड हो गए। लेकिन 10 हजार रुपये ठग निकाल चुका था।इसके साथ ही कुछ समय पहले राजधानी देहरादून में भी ठगों ने ऐसे ही एक महिला को अपना शिकार बनाया था। जहां बैंक खाते में आधार अपडेट करने का मैसेज कर महिला के एक लाख रूपयों पर ठगों ने हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़ें -  नया बजट हर उम्मीदों को देगा पंख, युवा शक्ति पर किया खास फोकस: द्विवेदी

लोगों को निशाना बनाने के लिए ठग चुनते हैं खास दिन और समयलोगों से पैसे लूटने के लिए भी ठग खास दिन और खास समय चुनते हैं। ज्यादातर साइबर ठग अब शनिवार का दिन चुनते हैं। महीने में दो शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। ठगी होने के बाद सबसे पहले व्यक्ति बैंक को ही फोन करता है।

ऐसे में शनिवार की छुट्टी और अगले दिन रविवार होने के कारण कार्रवाई में देरी हो जाती है।इस तरह ठगे गए रुपयों को साईबर आराम से इस्तेमाल कर लेते हैं। सिर्फ दिन ही नहीं ठगी के लिए खास समय भी चुना जाता है। अब नया ट्रेंड यह है कि ठगी के लिए इस तरह के मैसेज या फोन शाम पांच बजे के बाद किए जाते हैं। उस वक्त तक बैंक बंद हो जाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News