Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सात करोड़ का फर्जी लोन लेने वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

हल्द्वानी निवासी जीवन चंद्र पांडे को रुद्रपुर पुलिस ने पकड़ा

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

रुद्रपुर। पुलिस ने सात करोड़ रुपये के फर्जी लोन प्रकरण में डेढ़ साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र की बद्री विशाल कॉलोनी निवासी जीवन चंद्र पांडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग दस वर्ष पूर्व फर्जी दस्तावेज तैयार कर अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, रुद्रपुर शाखा से सात करोड़ रुपये का लोन हासिल किया था।

लोन मिलने के बाद आरोपी ने कोई किस्त जमा नहीं की। जब बैंक ने संबंधित दस्तावेजों की जांच की, तो अधिकांश कागजात फर्जी पाए गए।

इस पर वर्ष 2024 में जीवन चंद्र पांडे और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे के बाद से ही जीवन चंद्र भूमिगत हो गया था। पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बाद में एसएसपी ने उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया था।सोमवार को एसएसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखानी स्थित उसके घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भगवान को भी नहीं छोड़ा!, क्या है तिरुपति मंदिर का ‘दुपट्टा’ घोटाला? जानें

More in उत्तराखण्ड

Trending News