Connect with us

उत्तराखण्ड

नाबालिग के प्रसव मामले में नामजद अभियुक्त को थाना थराली पुलिस ने गिरफ्तार।

चमोली। कुछ दिन पहले वादी द्वारा थाना थराली पर एक तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री के द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया है। पूछताछ में उसके द्वारा कलम राम उर्फ कमलेश पुत्र लच्छम राम निवासी ग्राम कुंवारी, पोस्ट ऑफिस बदियाकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र 24 वर्ष का नाम लेकर उसे घटना में शामिल होना बताया गया।   वादी की तहरीर पर थाना थराली पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 14/25, धारा -64(1) बीएनएस & 5J(ii)/6 पोक्सो एक्ट में पंजीकृत किया गया। प्रकरण नाबालिग पीड़िता से संबंधित गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना थराली पुलिस के तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।  गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कलम राम उर्फ कमलेश उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों एवं सुरागरसी-पतारसी के परिणामस्वरूप आज दिनांक 11.06.25 को अभियुक्त को थराली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने साझा किया विज़न

More in उत्तराखण्ड

Trending News