Connect with us

उत्तराखण्ड

तेज आंधी में गिरा बिजली का पोल खोखले पोल नें खोल दी विद्युत विभाग की पोल



टनकपुर – रविवार की शाम को तेज आंधी के चलते गुरुद्वारा मार्ग के समीप लगा हुआ पोल डिग्री कालेज की दीवार पर गिर गया गनीमत रही की वह पोल किसी के ऊपर नहीं गिरा और बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं इस दौरान शहर में बत्ती रही गुल

बता दे काफी लम्बे समय से वह पोल गला हुआ था जिसे समय रहते बदला नहीं गया वहीं उसके बराबर में एक और पोल गला हुआ है जो अब गिरने की कगार पर है

विद्युत विभाग SDO मयंक भट्ट नें बताया गले हुए खम्बो जो को बदलने का काम किया जाएगा और बताया तेज आंधी के चलते शहर के कई हिस्सों में बिजली बाधित हुई है जिसमें मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसके बाद लगभग आधे घंटे में बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी

यह भी पढ़ें -  हादसा : लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व मिनी बस की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News