Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में आज मौसम बदलने की संभावना,कही बारिश तो कहीं बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में कहीं कहीं बल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में तीन हजार मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। 14 जनवरी से राज्यभर में मौसम साफ रहने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

मंगलवार 10 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे तक देहरादून का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में दिन के समय देहरादून में सर्दी का अहसास कम है। आज 11 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है। तापमान में गिरावट का क्रम जारी रहेगा और 12 जनवरी को अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री, 13 जनवरी को अधिकतम 14 डिग्री और न्यूनतम आठ डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  30अप्रैल को निकलेगा उत्तराखंड10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News