Connect with us

Uncategorized

इंडिया नेपाल सीमा पर चंपावत पुलिस की कार्रवाई प्रतिबंधित सामान व निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि को जब्त कर किया गया कस्टम के हवाले


रिपोर्ट – विनोद पाल
बनबसा – भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा शारदा बैराज बनबसा पर नेपाल राष्ट्र को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहें दो व्यक्तियो से 60 हज़ार रू एवं प्रतिबन्धित सामान ले जा रही एक महिला के कब्जे से प्रतिबन्धित सामान को जब्त करते हुए कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया

बता दे देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि नेपाल राष्ट्र को ले जाने वाले तथा प्रतिबन्धित सामान की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में आज दिन सोमवार को
जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत चौकी शारदा बैराज पर उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी शारदा बैराज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बरेली उत्तर प्रदेश से नेपाल राष्ट्र को निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि, कुल 60 हजार रू0 ले जाने वाले 02 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यावाही की गयी। बरामदा धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया

कार्यवाही के दौरान अतुल गुप्ता पुत्र भगवान दास, निवासी मौहलता, नई बस्ती, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 33,000/रू0 की धनराशि को बरामद किया गया व दूसरे व्यक्ति
कैलाश सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी जनकपुर, थाना प्रेमनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 27,000/रु0 की धनराशि को बरामद किया

वहीं भारत से नेपाल राष्ट्र को अवैध रूप से प्रतिबन्धित सामान की सप्लाई कर रही महिला कमला जोशी पत्नी रघुनाथ जोशी, निवासी कृष्णापुर, नगर पालिका 2, कंचनपुर, के कब्जे से नेपाल के प्रतिबन्धित सामान को जब्त किया गया । प्रतिबन्धित सामान की कीमत लगभग 40 हजार रूपये आकी गयी है जिसमे
वायरलैस नेक बैण्ड-10,
ब्लूटूथ स्पीकर – 03,
पी0सी0सी0 क्लीनर बोतल -05,
U Bon black चार्जर – 20,
waltra 215 amp charger-10,
waltra 200 amp charger-25 सामान शामिल हैं

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन….. स्कूल में औचक छापा, प्रधानाचार्य निलंबित

दोनो व्यक्तियों से बरामदा धनराशि व महिला से बरामदा प्रतिबन्धित सामान को तथा उक्त तीनों व्यक्तियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

More in Uncategorized

Trending News