Connect with us

उत्तराखण्ड

आफत बनकर बरस रही बारिश, भाई को लेकर स्कूल ले जा रही बहनें बाढ़ में बह गई

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है। आज मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं आज कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंद्रबनी के पास शांति विहार में दो बहनें पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बहनों का सकुशल रेस्क्यू किया। बता दें कि भारी बारिश के चलते देहरादून में सभी नाले उफान पर आ गए है। आज दोपहर शांति विहार निवासी दो बहनें 15 वर्षीय कृष्णा और 12 वर्षीय चांदनी अपने भाई को लेकर स्कूल से वापस लेकर आ रही थी। इसी दौरान स्कूल से वापसी के समय चंद्रबनी क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर आ गया और पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रही दोनों बहनें बह गईं, जबकि भाई सकुशल बच गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने कृष्णा का सकुशल रेस्क्यू कर लिया, लेकिन चांदनी पानी के तेज बहाव में आगे बह गई। जिससे एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान जारी रखा और कुछ दूरी पर चांदनी का भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देव खुगशाल ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। उन्होंने कहा कि चांदनी नाम की बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्ची की हालत सही बताई है। बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के आदित्य ने दिलाए भारत को मेडल

More in उत्तराखण्ड

Trending News