Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मिलने वाली राहत राशि हुई दुगुनी,देखिए आदेश

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मिलने वाली राहत राशि हुई दुगुनी। अभी तक मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता था, लेकिन अब मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने मुआवजा बढ़ाने के निर्देश दिए थे जिस पर आज आदेश जारी हो गए है।राज्यपाल, उत्तराखण्ड मोटर यान कराधान सुधार अधिनियम, 2003 ( उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या – 12 वर्ष 2003) की धारा 28 की उपधारा (2) के खण्ड (ट) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि नियमावली, 2008 में अग्रेत्तर संशोधन करने की दृष्टि से निम्नलिखित नियमावली बनाते है : उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2022
संक्षिप्त नाम 1 (1) इस नियमावली का संक्षिप्त नाम उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2022 है।

(2) यह नियमावली, सरकारी गजट में प्रकाशन के दिनांक से प्रवृत्त होगी।अनुसूची का 2 उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि (द्वितीय संशोधन) संशोधन नियमावली, 2017 के नियम 4 के उपनियम ( 2 ) के अन्तर्गत अनुसूची के क्रम संख्या 1 में अंकित “दुर्घटना में यात्री या अन्य व्यक्ति की मृत्यु होने पर” उल्लिखित शीर्षक के विद्यमान स्तम्भ 3 में अंक ” 1,00,000.00″ के स्थान पर अंक “2,00,000.00” रख दिये जायेंगे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News