Connect with us

उत्तराखण्ड

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम धामी ने किया रोड शो

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का वक्त कुछ ही घंटे में समाप्त हो जायेगा। आज शाम पांच से चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं।

बीते वर्ष इस सीट पर अजय भट्ट ने जीत हासिल की थी। अब इस बार कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को अजय भट्ट के मुकाबले में मैदान में उतारा है। वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में हल्द्वानी में रोड शो किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राम नवमी के अवसर पर कैंची धाम पहुंचे। यहां पहुंच कर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया।

बता दें कि सीएम धामी बुधवार की दोपहर 1.30 बजे कैंची धाम पहुंचे थे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम ने बाबा की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। साथ ही मंदिर आए भक्तों से भी बात की। आधे घंटे के बाद सीएम वापस हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व सभासद का शव, जांच में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News