Connect with us

Uncategorized

केदारनाथ बचाओ यात्रा का दूसरा चरण हुआ शुरू, धाम में पूजा अर्चना के बाद होगा समापन

आज से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया है। यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत आज सुबह 7:00 बजे सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण के बाद सीतापुर से शुरू हुई। यात्रा में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रूद्रप्रयाग पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत यात्रा में शामिल नहीं होंगे।बता दें कि 24 जुलाई 2024 को हरकी पैड़ी से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में केदारनाथ बचाओ यात्रा का शुभारंभ किया गया था। लेकिन केदारनाथ में खराब मौसम के चलते और आपदा आने के कारण यात्रा को 31 जुलाई को सीतापुर में स्थगित कर दिया गया था।बता दें कि दूसरे चरण में शुरू होकर यात्रा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ खत्म होगी। यात्रा का समापन 13 सितंबर को होगा। आपको बता दें कि केदारनाथ बचाओ यात्रा केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में मंदिर बनाने और श्री केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से पैसे लेने के विरोध में शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें -  वन कर्मियों व लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन वनकर्मी घायल

More in Uncategorized

Trending News