Connect with us

उत्तराखण्ड

वन क्षेत्र में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

रामनगर । पीएनजी महाविद्यालय परिसर के पास वन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया।

युवक की शिनाख्त मोहम्मद शरीफ उर्फ मिक्कू मरब (30) पुत्र रईस अहमद निवासी मोहल्ला बंबाघेर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

फिलहाल मामले की जांच चल रही है। उधर मृतक मो. शरीफ की बहन चांदनी ने बताया कि उसके भाई को 30 अगस्त की दोपहर को उसका दोस्त बुलाकर ले गया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। शरीफ के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी बहन चांदनी के साथ रहता था। युवक की मृत्यु को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-बलात्कारियों को दी जाए फांसी की सजा-विधायक सुमित

More in उत्तराखण्ड

Trending News