Connect with us

Uncategorized

प्रदेश के कई इलाकों में हुई बर्फबारी, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल



प्रदेश में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। लेकिन अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। दिन में चटख धूप खिलने से जहां तापमान में वृद्धि होगी तो वहीं सुबह-शाम ठिठुरन होगी।


मौसम विभाग प्रदेश में ने अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि गुरूवार को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। चारधाम समेत ऊंची चोटियां बर्फ से

शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिले रहने का अनुमान है। इसके साथ ही पहाड़ी इलकों में पाले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर बर्फीली हवाएं चलने से ठंड बढ़ सकती है।

25 व 26 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक 25 व 26 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना रहेगा। भारी बर्फबारी के कारण कई मार्ग बंद पड़े हैं। बंद पड़े मार्गों को खोलने की कोशिश जारी है

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसा!, गहरी खाई में जा गिरी बस, 10 की मौके पर ही मौत- Bus Accident

More in Uncategorized

Trending News