Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हफ्ते भर से सुरंग में फंसा है बेटा मां ने त्यागा अन्न जल,पिता ने कही ये बात

विनोद पाल

टनकपुर। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे में कई लोग अभी तक फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए सरकार के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है लेकिन इसी बीच उनमें से एक फंसे हुए व्यक्ति के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बता दे की सुरंग में फसे पुष्कर सिंह को आज पुरे सात दिन हो गए हैं टनकपुर ग्राम छीनीगोठ निवासी पुष्कर के माता पिता को रौ रौ कर बुरा हाल है माँ गंगा देवी अपने बेटे का

लौटने का इंतज़ार में बेसुध हो गई है बेटे की चिंता में सात दिनों से माँ गंगा देवी नें भोजन पानी सब त्याग दिया हैं पिता महेंद्र सिंह ऐरी का कहना हैं की बड़ा बेटा घटना स्थल पर मौजूद है मिली जानकारी के अनुसार सुरंग में

फंसे छोटे बेटे पुष्कर की बात अपने बड़े भाई से हुई है
मामा का कहना है की भांजा पुष्कर दीपावली पर्व पर घर आने वाला था ग्यारह नवम्बर को फोन के जरिये बात हुई थी उसके बाद बारह तारीख को घटना होने के बाद

सुरंग में फसे पुष्कर से हम लोगों की अभी तक कोई बात नहीं हुई है पुष्कर का बड़ा भाई वाह मौजूद है बताया जा रहा है की बड़े भाई और पुष्कर की बात हुई है प्रशासन की और से पुष्कर के बूढ़े माता पिता को सांत्वना दी जा रही है और हर संभव मदद किए जाने को लेकर आश्वासत किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नें देहरादून में विभाग के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ आदर्श चंपावत मैं प्रस्तावित परियोजनाओं की करी समीक्षा, वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नें गोवंशीय व गौशालाओं के बारे में कराया अवगत

More in उत्तराखण्ड

Trending News