Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

राज्य की सबसे लंबी टनल का काम जोरों पर,बचेगा समय बढ़ेगा पर्यटन

उत्तरकाशी।राज्य की सबसे लंबी टनल का काम जोर शोर हो रहा है। यह टनल उत्तराखंड के उत्तरकाशी से यमुनोत्री हाईवे पर बनाई जा रही है।जिससे कि लोगों की समय की बचत भी होगी और पर्यटन भी बढ़ेगा। बता दें कि इस हाईवे पर सिलक्यारा से बड़कोट के बीच उत्तराखंड की सबसे लंबी मोटरेबल टनल बनाई जा रही है। लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबी इस टनल का काम बेहद तेजी से चल रहा है।

खास बात ये है कि ये टनल डबल लेन की होगी।इस टनल का निर्माण पूरा होने के बाद यमुनोत्रि और गंगोत्री के बीच की दूरी 26 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके साथ ही यात्रा में 45 मिनट की बचत होगी। बताया जा रहा है कि ये टनल 2023 तक बन कर तैयार हो जाएगी।इसके बाद इस मार्ग पर यात्रा बेहद सुगम होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसके बाद आसपास के इलाकों में पर्यटन गतिविधियों को भी पंख लगेंगे।इस टनल की खासियत ये है कि ये उत्तराखंड के भौगोलिक विशेषता के हिसाब से तैयार की जा रही है।

इसका डिजाइन ऑस्ट्रिय में तैयार किया गया है। डिजाइन के अनुसार इस टनल का डायामीटर देश भर की सुरंगों में सबसे अधिक होगा। इसकी चौड़ाई लगभग 12 मीटर होगी। सड़क के साथ ही 3.7 मीटर चौड़ा इमर्जेंसी एग्जिट पार्टिशन और दोनों ओर 0.75-0.75 मीटर चौड़ा फुटपाथ भी होगा।ये टनल डबल लेन की होगी और आने जाने के लिए अलग अलग लेन बनाई जा रही है।

सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जा रहें हैं। चूंकि ये टनल बेहद लंबी होगी लिहाजा सुरक्षा के इंतजामों पर खास फोकस रखा जा रहा है।उत्तराखंड की इस सबसे लंबी सड़क सुरंग में रोशनी के लिए 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही वेंटिलेशन की व्यवस्था भी होगी। इस सुरंग को बनाने में लगभग 900 करोड़ की लागत आ रही है। न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मैथड ड्रिल एंड ब्लास्ट तकनीक से बन रही यह सुरंग बेहद हाईटेक बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  त्यौहार से पहले LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 633 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News