Connect with us

उत्तराखण्ड

वन विभाग की टीम ने बोल्डर भरते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा

रामनगर। यहाँ प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग रामनगर कुंदन कुमार,उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती पूनम केंथोला के निर्देशन में अवैध पातन,अवैध खनन एवम अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही। प्रभारी सुरक्षा दल कैलाश चंद तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही।

आज मंगलवार को गर्जिया आहामा रिजॉर्ट के समीप कोसी नदी के कोसी नदी में प्रातः पर वाहन (ट्रैक्टर) संख्या UA06G7757 को वाहन में लदे पत्थर (बोल्डर) को भरते हुए पकड़ा गया, वाहन चालक के पास कोई भी अभिवहन पास /वैद्य प्रपत्र नहीं पाया गया, वाहन में लगभग 50 कुo पत्थर (बोल्डर) था, तत्पश्चात वाहन को मय पत्थर( बोल्डर ) सहित कोसी रेंज परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है।

टीम में सुंदर सिंह वन दरोगा विमल चौधरी, सरिता, पूजा बुढलाकोटी वन आरक्षी, हरीश,धर्मपाल पीआरडी ,विनोद कुमार शर्मा वाहन चालक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वोट पर चोट: टिहरी लोस क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार, 12 बजे तक पड़ा सिर्फ 1 वोट, लोगों को समझाने में जुटा प्रशासन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News