Uncategorized
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में आज मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसी के साथ तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जी सकती है। मंगलवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए रहे।
मौसम विभाग ने मंगलवार को चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है। जहां एक ओर ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी की संभावना है तो वहीं इसके आस-पास के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
इन इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम बदल सकता है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं पर बारिश भी हो सकती है।
सोमवार को चली हल्की हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
प्रदेश में सोमवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए रहे और हल्की हवा चली। प्रदेशभर में हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। देहरादून में अधिकतम तापमान में 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है।