Uncategorized
कस्तूरबा छात्रावास से हुई चोरी का टनकपुर पुलिस नें किया खुलासा,सामान के साथ दो चोरो को किया,गिरफ़्तार दो की तलाश जारी.
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – कस्तूरबा आवासीय भवन से दीपावली के कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात चोरो नें शिक्षा संबंधित एवं अन्य उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया था जिसका खुलासा आज दिन शनिवार को करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा नें मिडिया को जानकारी दी
बता दें दीपावली से कुछ दिन पहले हुई चोरी की भनक जब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी प्रधानाध्यापक देवी दत्त जोशी को लगी तो उनके द्वारा टनकपुर कोतवाली में सूचना देते हुए तहरीर दी गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेशानुसार / क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई पुलिस टीम के अथक प्रयासों एवं मुखवीर खास की सुचना पर संदिग्ध दो अपराधियों से सख्त पूछताछ किए जाने पर चोरी का खुलासा हुआ जिसमे दोनों अपराधियों द्वारा बताया गया की अपने दो अन्य साथियों के साथ दीपावली से करीब चार-पांच दिन पूर्व पुराना कस्तूरबा गांधी छात्रावास से कंप्यूटर,लैपटॉप, एलइडी टीवी,बर्तन कुकर, परात भगोने आदि की अलग – अलग – दिनों में चोरी की गई जिसको बाद में आपस में बाट लिया गया
व अभियुक्तगणों के निशानदेही पर चोरी किये गए माल को शारदा स्टोन क्रेशर रोड पर जंगल की झाड़ियों से लैपटॉप,मॉनिटर, एलइडी टीवी, बीसी कैमरा, थम इम्प्रैशन, बायोमेट्रिक मशीन, व बर्तन आदि बरामद कर लिया गया वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके ऊपर धारा 457/380/411 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए जाने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है जबकि दो अन्य चोरो की तलाश अभी जारी है पकडे गए अपराधी योगेश आर्या पुत्र भीमराम आर्या निवासी बोरागोठ टनकपुर जिला चम्पावत व विकास सक्सेना पुत्र माखन लाल निवासी वार्ड नंबर पांच टनकपुर जिला चम्पावत के रहने वाले हैं
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, उप निरीक्षक बएस बिष्ट, उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, हेड कांस्टेबल रामलाल पासवान,कांस्टेबल शाकिर अली मौजूद रहे|