उत्तराखण्ड
बाघ ने महिला को बनाया अपना निवाला
कोटद्वार। पौड़ी के लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में बाघ की दहशत बनी हुई है। शुक्रवार की देर शाम को ग्रामसभा झर्त निवासी एक वृद्ध महिला को बाघ ने हमला कर जान से मार दिया।
विधायक दिलीप रावत ने बताया कि झर्त निवासी अनिल ध्यानी की माता विशम्भरी देवी(76 वर्ष) शुक्रवार शाम रथुवाढ़ाब के नजदीक जंगल में घास लेने गयी हुई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीण उनको ढूंढ़ने निकले तो जंगल में महिला का क्षत-विक्षत शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। विधायक दिलीप रावत ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बाघ ने इस घटना को अंजाम दिया है।
लैंसडौन क्षेत्र के धुमाकोट और रिखणीखाल में 13 और 15 अप्रैल को बाघ ने हमला कर दो लोगों को मार दिया था। उस दौरान डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने दोनों तहसीलों के दर्जनों गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था, तब ग्रामीण कई दिन तक घरों में कैद होकर रह गए थे।