Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, दो चोटिल

रिपोर्टर – भुवन ठठोला, नैनीताल। भवाली-गेठिया मार्ग पर पाइलेट बाबा आश्रम के निकट एक कार दुर्घटना हई है। फायर स्टेशन नैनीताल व भीमताल से शीघ्र ही फायर सर्विस खोज एवं बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंची| चार लोग सवार थे जिसमें दो बच्चों को ज्यादा चोट लगने पर हल्द्वानी रेफर कर दिया बाकी 2 लोगों को मामूली चोट आई है। बिना देरी किये जवान उक्त दुर्गम खाई मे गये तथा सभी क़ो बमुशकिल सड़क तक निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। घटना मे चालक क़ो काफी चोटें आयी हैं अन्य सभी स्वस्थ हैं।

मालूम करने पर पता चला कि दिल्ली निवासी पर्यटक अमित ढींगरा अपने परिवारजनों(03) सहित वाहन स0-UP15BK8403 मे भवाली कि ओर से घूमकर वापस जा रहे थे।

सेनिटोरियम गेठिया से पाइलेट बाबा आश्रम के बीच सड़क पर घना कोहरा होने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई मे गिर गया। फायर सर्विस, पुलिस जवानों की कड़ी मेहनत व तत्परता से उक्त घायलों क़ो शीघ्र ही अस्पताल पहुँचाया गया। घटनास्थल पर मौजूद है राजेंद्र सिंह ,उमेश कुमार, जसबीर, सिंह मोहम्मद, उमर मोहम्मद ,दिनेश दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Ad
यह भी पढ़ें -  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय ऋषि पंचमी मेला सम्पन्न
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News