Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर निकाय निर्वाचन के दौरान हल्द्वानी शहर की यातायात /डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था यह रहेगी

नोट- यह यातायात/डायवर्जन प्लान दिनांक 22.01.2025 को समय प्रातः 07:00 बजे से सभी पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान करने तक प्रभावी रहेगा।

भारी वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान▪️ नगर निकाय निर्वाचन-2024/2025 के दृष्टिगत समस्त प्रकार के भारी वाहन दिनांक 22.01.2025 प्रातः 07:00 बजे तक हल्द्वानी शहर क्षेत्र से बाहर निकल जाएंगे। 07:00 बजे से नैनीताल रोड में तिकोनिया से हाइडिल तिराहा तक और हाइडिल तिराहा से तिकोनिया तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। समस्त प्रकार के भारी वाहन बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।रोडवेज/सिटी/अन्य बसों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान▪️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी शहर को आने वाली समस्त प्रकार की बसें –1. नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलापार से तीनपानी से मंडी तिराहा होकर रोडवेज तक आ सकेंगी।2. हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से लालडांट होकर कालाढूंगी तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

▪️ हल्द्वानी शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें- रोडवेज पूर्वी गेट से बनभूलपुरा गोलापुल होते हुए गोलापार से नारीमन तिराहा से जा सकेंगी।

▪️ 07:00 बजे से तिकोनिया से हाइडिल तिराहा और हाइडिल तिराहा से तिकोनिया तक सभी प्रकार की बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

▪️ रामपुर रोड, बरेली रोड से आने वाली समस्त वोल्वो बसें 07:00 बजे से टीपी नगर से होण्डा शोरूम तक आ सकेंगी। अथवा तीनपानी से गोलापार को जाएंगी।*समस्त प्रकार के छोटे वाहनों-(दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया) वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने वाले भाग (काठगोदाम से आने वाली रोड) से होकर जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर नगर निगम से भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा नें किया धुआंधार जनसंपर्क :छोटी बड़ी सभी जन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा दूर. विकास शर्मा

▪️काठगोदाम की ओर से रोडवेज की तरफ आने वाले समस्त छोटे वाहन सौरव होटल तिराहा से बांये ठंडी सड़क से तिकोनिया होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️ नोट- ठंडी सड़क पर दबाव होने की स्थिति में सौरव होटल से तिकोनिया तक नैनीताल से आने वाली सड़क पर दोनों तरफ का ट्रैफिक चलेगा।

▪️पर्वतीय क्षेत्र से अन्यत्र जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा,हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

▪️पनचक्की तिराहा से दोनहरिया की ओर आने वाले समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहन पानी की टंकी से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️मुखानी चौराहा से नहर कवरिंग रोड होते हुए जाने वाले वाहन पानी की टंकी से दोनहरिया तिराहा होते हुए पनचक्की से हाइडिल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। ।

▪️ जीरो जोन निम्न स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा।1. तिकोनिया से सौरव होटल तक नैनीताल रोड।2. कुल्यालपुरा चौराहा से एमबी इंटर कॉलेज और एमबी डिग्री कॉलेज तिराहा तक।3. महारानी होटल कट से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए दुनहरिया तिराहा और कुल्यालपुरा चौराहा तक।4. दुनहरिया तिराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तिराहा और कुल्यालपुरा तिराहा तक।5. पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा की ओर। 6. कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा की ओर।पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु रूट एवं पार्किंग व्यवस्थानोट: निर्वाचन ड्यूटी संबंधी कोई भी वाहन नैनीताल रोड में सौरव होटल से तिकोनिया तिराहा तक प्रवेश/पार्क नहीं किया जाएगा।

▪️नगर निकाय निर्वाचन 2024-2025 सकुशल संपन्न कराने हेतु जाने वाली पोलिंग पार्टियों के समस्त वाहन पूर्व से ही एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क रहेंगे। और 07:00 बजे बाद आने वाले समस्त वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड और डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा होते हुए एमबी इंटर कॉलेज मैदान में जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा ट्रक, चालक की हुई मौत

▪️ काठगोदाम की ओर से आने वाले पोलिंग पार्टियों के वाहन हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से दुनारिया तिराहा से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में जाएंगे, अथवा सौरव होटल से रॉन्ग साइड से डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में प्रवेश करेंगे।

▪️ एमबी इंटर कॉलेज मैदान से पोलिंग पार्टियां बारी-बारी एक-एक कर सरस्वती रेस्टोरेंट से दुनहरिया तिराहा और महारानी कट होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।

पोलिंग पार्टियों के निजी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था-▪️पोलिंग पार्टीयों में नियुक्त अधिकारियों /कर्मचारियों के निजी वाहनों की पार्किंग महिला डिग्री कॉलेज / खालसा नेशनल गर्ल स्कूल / गुरू तेग बहादुर इंटर कॉलेज/परख इमेजिंग सेंटर पार्किंग में पार्क किये जाएंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News