उत्तराखण्ड
अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,तीन घायल
अल्मोड़ा। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना अल्मोड़ा -रानीखेत मोटर मार्ग में मजखाली के पास की है जहां एक बाइक की कार से जबरदस्त टक्कर के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस मृतक की शिनाख्त मेंलगी है। दूसरी घटना बाड़ेछीना -धौलछीना मोटर मार्ग में मैक्स और बाइक की टक्कर से 3 लोग घायल हो गए। घटना करीब दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। बाड़ेछीना -धौलछीना मार्ग में मैक्स और बाइक की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में मैक्स खाई में गिरने से बाल-बाल बची मैक्स के दो टायर सड़क से नीचे लटक गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार टक्कर के बाद खाई में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल है।














