उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में महिलाओं का अनोखा प्रयास पिरूल से बनाए खूबसूरत राखियां टोकरिया झुमके महिलाओं के साथ बच्चे पिरूल से आकृतियां बनाने पीछे नहीं हट रहे हैं
भुवन ठठोला नैनीताल
अल्मोड़ा जिला के विकासखंड द्वाराहाट के गांव बडेत की महिलाओं द्वारा पिरूल से बनाई जा रही है। खूबसूरत कलाकृतियां
इस खूबसूरत कलाकृतियां बनाने में मदद कर रही हैं महिलाओं की पिरूल आर्टिस्ट मंजू साह। महिलाएं गांव की पंचायत भवन में खाली समय बैठकर पिरूल की राखियां टोकरिया झुमके जैसे अनेकों उत्पाद बना रही है। महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे भी पिरूल से आकृतियां बनाने में सीख रहे हैं वही ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट बताती है। कि पहाड़ की महिलाओं मैं प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन अपने गांव और आसपास की
महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रयास कर रही हैं। महिलाओं द्वारा बनाए गए। उत्पादों को स्वयं के प्रयासों से बेचकर आमदनी का नया जरिया प्रदान करेंगी। महिलाओं के इस बेहतरीन कारीगिरी को देखते हुए ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला और खंड विकास अधिकारी संदीप जेठी गांव पहुंचकर महिलाओं के द्वारा बनाई गई ।उत्पादों की सराहना की और कहा कि जल्दी ही इस सरस मेला के जरिए इन उत्पादों को बाजार तक पहुंचाया जाएगा। जिससे उनकी आजीविका और मजबूत हो सके।