उत्तराखण्ड
हरिद्वार में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश प्रदेश में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट जारी कर दिया है।
लोगों को डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को पूरे दिन भीमगोड़ा बैराज पर गंगा नदी चेतावनी स्तर 293 मीटर के आसपास बहती रही। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखकर लोगों को डर सता रहा है।
प्रशासन की ओर से जारी किया गया अलर्ट
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ राहत चौकियों को हर वक्त मुस्तैद रहने को कहा गया है। इसके साथ ही शक्रवार रात हुआ भारी बारिश के बाद शनिवार को निचले इलाकों में जलभराव हो गया था। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अगले चार दिन हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। अगले चार दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी 13 जिलों में बारिश होगी। जबकि हरिद्वार और उत्तरकाशी जिले में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।