Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी की आशंका

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है, जिससे कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जना के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, चमोली जिले में हिमस्खलन की चेतावनी जारी होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के डीजीआरई चंडीगढ़ सेंटर ने चेतावनी दी है कि चमोली जिले में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के भीतर हिमस्खलन हो सकता है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी के चलते खतरा बना हुआ है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और संवेदनशील इलाकों में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि, 5 मार्च से राज्यभर में मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी।

प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता मुहैया कराई जा सके।

यह भी पढ़ें -  स्कूल में मिला शिक्षक का जला हुआ शव, मचा हड़कंप

More in उत्तराखण्ड

Trending News