Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत यहां झोकेदार हवाएं चलने के साथ तेज बौछार के साथ बरसात और ओलावृष्टि हो सकती है सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक जारी येलो अलर्ट के तहत मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की बात कही है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ बादल विकसित होने के साथ बरसात हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सबसे अधिकबरसात लोहाघाट में रिकॉर्ड की है जहां 80 मिलीमीटर बरसात हुई है।

इसके अलावा रुद्रपुर में 48.5, भीमताल चलथी में 36, चंपावत में 40, रिखणीखाल में 30, सल्ट में 29, किच्छा में 27, जन्ती में 26, पंचेश्वर में 25, पिथौरागढ़ में 24, जागेश्वर और अल्मोड़ा में 21.5, मथेला में 21, गंगोलीहाट में 20, पुरोर में 19.5, जोलीकोट में 19, बेतालघाट 19, श्रीनगर में 18.5, बेरीनाग यम्केश्वर में 18, पपर कुंडा, रायवाला, केदारनाथ में 17.5, शीतला खेत सरकुंडा में 17, रामनगर कीर्ति नगर में 16.5, लीती और लैंसडाउन, रुड़की में 16, भिकियासेन और छाना में 15.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टनकपुर के तीन एथलेटिक्स ने एक गोल्ड, दो सिल्वर मैडल जीत कर जिले का किया नाम रोशन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News