Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में मौसम दो दिन तक शुष्क रहने के आसार, मार्च में हिमपात से फिर लौटेगी ठंड


उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से ही बादल छाये रहे। मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बौछारें पड़ीं। जिससे पहाड़ों पर सर्दी का सितम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जबकि कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी शुक्रवार और शनिवार को चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यूएसनगर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त आकड़ों के अनुसार उधम सिंह नगर जिले मे आगामी 5 दिन का पूर्वानुमान 27 फरवरी एक और दो मार्च के दौरान 3-25 मिमी की बहुत हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 23.0-26.0oC और 6-11oC के बीच रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने कैप्टन समेत चार जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त कर यह किया ट्वीट

More in उत्तराखण्ड

Trending News