Connect with us

उत्तराखण्ड

औली-बदरीनाथ में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, 17 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। औली, बदरीनाथ और यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे ठंड फिर से लौट आई है। बर्फबारी के कारण पहाड़ों में सर्द हवाएं चलने लगी हैं, जिससे लोगों को ठंड का अधिक अहसास होने लगा है।

मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जबकि देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया था। यमुनोत्री धाम और उसके आसपास बीती रात से बर्फबारी जारी है, जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, यमुनोत्री हाईवे पर अभी तक यातायात सामान्य बना हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में धूप खिलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन अब मौसम बदलने के बाद तापमान में गिरावट आ रही है। शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था। लेकिन बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 मार्च तक राज्य में खराब मौसम बना रहेगा और इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर बस और कार की टक्कर से अफरा-तफरी

More in उत्तराखण्ड

Trending News