Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस की तत्परता से लावारिस पर्स मालिक को किया सुपुर्द, महिला ने पुलिस का जताया आभार

काठगोदाम के नरीमन तिराहे पर दीपक सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष काठगोदाम कांस्टेबल चिंटू कुमार, महिला कांस्टेबल गीता भट्ट द्वारा दौराने गश्त एक लावारिस पर्स मिला, जिसमें ₹1450 नकद और एक आधार कार्ड था। आधार कार्ड ममता निवासी- चोरगलिया, जनपद नैनीताल का मालूम हुआ।

काठगोदाम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ममता चौसाली से संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाकर उनका पर्स, आधार कार्ड, और नकद राशि सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया। महिला ने काठगोदाम पुलिस की त्वरित और सराहनीय कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हंगामा, अपहरण के आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News