Connect with us

Uncategorized

महिला ने पुलिस से मांगी मदद,उसी के पति को हवालात में डाला

मीनाक्षी

हल्द्वानी में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके व्यापारी पति को पड़ोसी दुकानदार परिवार ने इसीलिए पीट दिया क्योंकि उनकी दुकान खूब चलती है। पुलिस से मदद मांगी तो उनके पति को ही उठाकर हवालात में डाल दिया। व्यापारी की पत्नी ने कोर्ट की शरण ली तो अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश में मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर बाजार हल्द्वानी निवासी पूजा गुप्ता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में वाद दायर करते हुए कहा कि उनके पति व्यापारी हैं। सदर बाजार में पूजा पाठ, कॉस्मेटिक व अन्य सामग्री की दुकान चलाते हैं। पति की दुकान अच्छी चलने के कारण पड़ोसी दुकानदार जबरन विवाद की स्थिति पैदा करते हैं। आरोप है कि इसी वर्ष नौ मई की रात उनके पति दुकान बंद कर रहे थे, तभी पवन गुप्ता, अक्षय गुप्ता, हर्षित गुप्ता व मुकेश उर्फ मोनू निवासी सदर बाजार बेवजह गालीगलौज करने लगे।इसके बाद मारपीट कर अधमरा कर दिया, किसी तरह उनके पति ने जान बचाई। आरोप है कि मारपीट करने वाले उनके पति की गले की सोने की चेन लूट ले गए। पुलिस के सुनवाई न करने पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर से अरेस्ट हुआ अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर, 8 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद, पंचायत चुनाव में करना था ये काम

More in Uncategorized

Trending News