Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर – भुवन सिंह ठठोला, नैनीताल। नैनीताल को बम से उड़ाने की चेतावनी भरी मेल पुलिस के इंस्ट्राग्राम पेज में डालने वाले को एस.टी.एफ.ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। भारी पुलिस सुरक्षा में ‘खालिद’ को मेडिकल के लिए बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया।

वर्ष 2022 में नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल इंस्ट्राग्रेंम पेज पर किसी नितिन शर्मा नामक यूजर ने टैग कर लिखा “We will blast bomb in different parts of Nanital within 24 hours, all the bombs will blast and Hijbul Mujahideen takes the responsibility” यानी “हम नैनीताल के अलग अलग स्थानों में 24 घंटे के भीतर बम विस्फोट करेंगे। हर बम फूटेगा और हिजबुल मुजाहिद्दीन इसकी जिम्मेदारी लेता है”।

पुलिस को ऐसे ही दो धमकी भरे संदेश मिले। राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से जनहानि के खतरे को देखते हुए तल्लीताल थाने में 40/23 धारा 66 एफ आई.टी.एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों ने मामले को तुरंत क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित किया। एस.टी.एफ.की दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम को तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया और दूसरी टीम को अभियोग के सफल अनावरण के लिए विवेचना दी गयी।

अब संदिग्ध व्यक्ति का नाम दिल्ली निवासी नितिन शर्मा ज्ञात हुआ। जानकारी मिली कि नितिन ने अपना धर्म परिवर्तन कर ‘खालिद’ नाम से पहचान बनाई और हाल निवास आन्ध्रप्रदेश बताया। नितिन उर्फ ‘खालिद’ ने 4 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना दी थी, जिसमें नैनीताल के अलग अलग स्थानों को बम बलास्ट करने की सूचना दी गयी थी। एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने बताया की एस.टी.एफ.की टीम आंध्र प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर के लाई है। आज दोपहर आरोपी ‘खालिद’ को मेडिकल के लिए नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में लाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  SSP ने संदेश एवं दिवाली पर्व पर जनता से सुरक्षा को लेकर की यह अपील

More in उत्तराखण्ड

Trending News