Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल: झील पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे युवक, पुलिस ने की कार्रवाई, नाव मालिक पर भी जुर्माना

नैनीताल पुलिस ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक हरकतों पर रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर भीमताल पुलिस ने सोमवार को झील में नाव पर स्टंट कर रहे पांच युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

दिल्ली के निवासी आकाश, रोहित, गोपी कुमार, प्रदीप कुमार और राहुल पलडिया झील में नाव पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। ये युवक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह जोखिम भरी हरकत कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत इन्हें रोका और सभी पर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की।

इस घटना में शामिल नाव के मालिक जावेद, जो भीमताल के सलडी गांव का निवासी है, पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। जावेद पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उसे भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी दी गई।

नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक हरकतों से बचें। पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकतें जानलेवा हो सकती हैं और अस्पताल के साथ-साथ जेल का रास्ता भी दिखा सकती हैं।

पुलिस का यह संदेश उन सभी के लिए है जो जोखिम भरी हरकतों में लिप्त होते हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किए 4 इंस्पेक्टर व 1 दर्जन से ज्यादा एसआई के तबादले

More in उत्तराखण्ड

Trending News