Connect with us

Uncategorized

चीला मार्ग में हुए हादसे में आया बड़ा अपडेट पड़े खबर

ऋषिकेश में आठ जनवरी को चीला मार्ग में हुए हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। हादसे में सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। जिसमें नहर में डूबी वार्डन की मौत की वजह सामने आ गई है।


चीला सड़क हादसे के सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वरदान आलोकी नाथ की मौत नहर में डूबने से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने से हुई है। बता दें आलोकी नाथ का शव हादसे के चार दिन बाद एसडीआरएफ ने चीला नहर से बरामद किया था।

वाहन के ट्रायल के दौरान हुआ था हादसा
आठ जनवरी की शाम चीला मार्ग में वाहन के ट्रायल के दौरान सड़क हादसा हुआ था। हादसे में रेंजर समेत छह की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान वाहन में 10 लोग सवार थे। ट्रायल के दौरान वाहन का टायर फट गया था। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया।

वाहन में सवार छह लोगों की हुई मौत
गाड़ी में सवार दो अफसर चीला शक्ति नहर में जा गिरे। हादसे में चीला के रेंजर शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी और अंकुश की मौत हो गई थी।

सिर की चोट है सभी मृतकों के मौत की वजह
जानकारी के अनुसार विवेचना अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि हादसे में सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। सभी की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। इसके साथ ही महिला अधिकारी आलोकी नाथ की मौत का कारण भी सिर में गंभीर चोट लगना ही है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ,कही ये बात

More in Uncategorized

Trending News