Uncategorized
देहरादून जल निगम ऑफिस में मचा बवाल!पति-पत्नी और वो के बीच घमासान

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित जल निगम निर्माण विंग मुख्यालय की बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यालय में मारपीट और हंगामे की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि एक महिला ने कार्यालय में पदस्थ एक महिला जूनियर इंजीनियर (जेई) पर उसके घर को तोड़ने का आरोप लगाया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाली महिला उसी डिवीजन में तैनात उपनल कर्मचारी की पत्नी है। उसका आरोप है कि महिला जेई उसके पति के साथ संबंध बना रही है और अब उनके घर को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इस दौरान कार्यालय परिसर में खींचतान और तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि वहां मौजूद कर्मचारियों को बीच-बचाव करना पड़ा।इस पूरे घटनाक्रम से कार्यालय का कामकाज भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। सूत्रों के मुताबिक, महिला कर्मचारी ने खुद को निर्दोष बताया है और पूरे मामले में किसी साजिश की आशंका जताई है। वहीं, जल निगम प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।घटना के बाद कार्यालय में मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया, फिलहाल इस मामले को लेकर किसी थाने में तहरीर दी गई है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।









