Connect with us

Uncategorized

अग्निवीर भर्ती के लिए पास करने होंगे सेना के ये टेस्ट, जिलेवार सारिणी जारी; 24 जून से रैली शुरू



अयोध्या: अग्निवीर भर्ती के लिए स्थानीय स्तर पर सेना तैयार है। ग्राउंड को भर्ती के लिए सज्जित किया जा रहा है। रैली आगामी 24 जून से दो जुलाई तक डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड में होगी। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ के तत्वावधान में इसका आयोजन किया जाएगा। सेना ने जिलेवार सारिणी जारी कर दी है।

रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा, जिसमें 1.6 किमी दौड़, जिग जैग बैलेंस, नौ फीट डिच और बीम शामिल होगा। पीएफटी पास कर लेने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) होगा, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापा जाएगा।

पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोगों के अभिलेखों का परीक्षण होगा, जिन उम्मीदवारों के अभिलेख सही पाए जाएंगे, वे अगले दिन मेडिकल जांच के लिए पात्र होंगे। तेरह जिलों के अभ्यर्थी तिथिवार भाग लेंगे। रैली अधिसूचना में बताया गया है, सभी प्रतिभागियों को सभी अनिवार्य अभिलेख साथ लाना आवश्यक है।

भर्ती की सारिणी
24 जून : अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी हेतु, एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
25 जून : अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
26 जून : अंबेडकरनगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
27 जून : कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी हेतु भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
28 जून : सुलतानपुर और प्रयागराज जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी हेतु भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
29 जून : प्रतापगढ़ और अमेठी जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी हेतु भर्ती रैली होगी।
30 जून : अयोध्या और रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती रैली होगी।
01 और 02 जुलाई : मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रदेश को मिले 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स

More in Uncategorized

Trending News