Connect with us

उत्तराखण्ड

धर्मनगरी में चोरों के हौसले बुलंद, ज्वेलरी शोरूम से करोड़ो की लूट

धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौंसले बुलंद हो रहें है। इन चोरों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। जिसके चलते यह चोर डकैत दिनदहाड़े लूटपाट की जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
वही ताजा मामला हरिद्वार के सबसे रिहायशी क्षेत्र से सामने आया है। यहां रानीपुर मोड़ क्षेत्र के श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चोरों ने दिया लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार 6 लोगों ने पहले दुकान के अंदर घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे छिड़के। जिसके बाद बंदूक से फायर झोंका। इसके बाद चोरों ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया और पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया। जिसके बाद चोरों ने करोड़ों का सोना चांदी और हीरे के जेवरात पर हाथ साफ किया और लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।काफी देर के बाद कर्मचारियों ने बमुश्किल खुद को संभाला उर घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके पुलिस मौके पर पहुंची।

ज्वेलर्स शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मिर्च पाउडर डालकर और हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया। जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया।
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है। आसपास के लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर नाकेबंदी कर दी गई है। चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है। वहीं, इस घटना के बाद व्यापारियों में भी काफी रोष है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार पुलिस को इस घटना के लिए फोन किया जा रहा था। उसके बावजूद भी अधिकारी और फोन नहीं उठा रही थे।

यह भी पढ़ें -  अपने इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत पर पिता ने किये कुछ खुलासे,अपनी फ्रेंड को उसके घर गया था छोड़ने, फिर ज़िंदा नहीं लौटा

More in उत्तराखण्ड

Trending News